Water Crisis in Gairsain Residents Demand Supply Restoration in Ward 5 नपं गैरसैंण के वार्ड 5 में पानी की किल्लत, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsWater Crisis in Gairsain Residents Demand Supply Restoration in Ward 5

नपं गैरसैंण के वार्ड 5 में पानी की किल्लत

गैरसैंण नगर पंचायत के वार्ड 5 में पिछले एक महीने से पानी की किल्लत बनी हुई है। स्थानीय उपभोक्ताओं ने एडीएम को ज्ञापन देकर कौलियाणा बैंड, कौलियाणा तल्ला और गुरूराम राय कॉलोनी में पानी की आपूर्ति शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीThu, 3 April 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
नपं गैरसैंण के वार्ड 5 में पानी की किल्लत

गैरसैंण नगर पंचायत के वार्ड 5 में गत एक माह से पानी की किल्लत बनी हुयी है, जिससे उपभोक्ता पानी के लिए तरस रहे हैं। इस संबंध में गुरूवार को स्थानीय उपभोक्ताओं ने एडीएम को ज्ञापन दे कर वार्ड पांच के कौलियाणा बैंड, कौलियाणा तल्ला एवं गुरूराम राय कॉलोनी में पानी की आपूर्ति प्रारंभ करने की गुहार लगायी है। इसमें कहा गया है कि बार जलसंस्थान के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नही हुआ। ज्ञापन देने वालों में ममंदल अध्यक्ष उमा देवी, राजेन्द्र खत्री, बसंती देवी, उमा खत्री, कुलदीप सिंह,गणेशी देवी, सरिता, महेशी, नंदन भंडारी, मथुरा सिंह, अमन सिंह,मलिपाल सिंह, प्रेम सिंह खत्री तथा वार्ड 5 सभासद उमा ढौडियाल सामिल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।