Champawat to Organize Marriage Registration Camps Under UCC यूसीसी पंजीकरण को लेकर पंचायतवार लगेंगे विशेष शिविर, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsChampawat to Organize Marriage Registration Camps Under UCC

यूसीसी पंजीकरण को लेकर पंचायतवार लगेंगे विशेष शिविर

चम्पावत में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण के लिए ग्राम पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर नागरिकों की सुविधा के लिए आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 22 April 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
यूसीसी पंजीकरण को लेकर पंचायतवार लगेंगे विशेष शिविर

चम्पावत। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण के लिए ग्राम पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जनपद चम्पावत के प्रत्येक विकासखंड में ग्राम पंचायतवार विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों का यह आयोजन नागरिकों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पंजीकरण प्रक्रिया में भाग लेकर अपना पंजीकरण करा सकें । डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि प्रत्येक शिविर स्थल पर विशेष पर्यवेक्षक अधिकारी की नियुक्ति की गयी है, जो पंजीकरण प्रक्रिया की निगरानी एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। 22 अप्रैल को मंच, मडलक, देवीधुरा, बाराकोट, 23 अप्रैल को अमोड़ी, रीठाखाल, बरदाखान, 24 अप्रैल को बिरगुल, अनर्पा, वल्सों, 25 अप्रैल को फागपुर, डुंगरालेटी, तिमलागूंठ, 26 अप्रैल को मनिहारगोठ, चमदेवल, गागर, 28 अप्रैल ज्ञानखेड़ा, दिगालीचौड़, चौडाकोट, 29 अप्रैल को चंदनी, किमतोली, पाटी, 30 अप्रैल को तरकुली, पुल्ला, मूलाकोट, एक मई को नायकगोठ, पाटन,चौड़ापित्ता, दो मई को बनबसा,चौमेल, भिगंराड़ा, तीन मई को कोटअमोड़ी, कमलेख, पांच मई को गुदमी, टाक और छह मई को चिलनियां में सम्बंधित ग्राम के जन सेवा केंद्र (सीएससी) में किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।