पांच दिनी जागर का समापन हुआ
लोहाघाट के बाराकोट के पाड़ासौंसेरा में गंगनाथ बाबा के पांच दिनी जागर का समापन हुआ। देव डांगरों ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया और पुरोहित केदार बगौली ने धार्मिक अनुष्ठान किए। हवन यज्ञ के बाद भंडारे...
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 20 May 2025 01:20 PM

लोहाघाट। बाराकोट के पाड़ासौंसेरा में पांच दिनी गंगनाथ बाबा के जागर का समापन हुआ। इस दौरान देव डांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। पुरोहित केदार बगौली ने धार्मिक अनुष्ठान किए। बाद में हवन यज्ञ हुआ। जागर गायक कल्याण सिंह ने महाभारत और रामायण से जुड़े प्रसंग सुनाए। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां बहादुर सिंह, मोहन सिंह, हर सिंह, नारायण सिंह, त्रिलोक सिंह, प्रताप सिंह, खीम सिंह, दान सिंह, भीम सिंह, धन सिंह, प्रकाश सिंह, जानकी अधिकारी, केशवी देवी, खीमा देवी ने सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।