कम्प्यूटर ऑन व्हील्स में पढ़ाई कर रहे हैं खनन मजदूरों के बच्चे
-खनन फाउंडेशन न्यास निधि से संचालित किया जा रहा है सचल वाहनकम्प्यूटर ऑन व्हील्स में पढ़ाई कर रहे हैं खनन मजदूरों के बच्चे

टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर टनकपुर क्षेत्र के नौनिहालों को कम्प्यूटर ऑन व्हील्स के माध्यम से कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान की जा रही है। डीएम नवनीत पांडे ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से शिक्षा विभाग के माध्यम से टनकपुर क्षेत्र को कम्प्यूटर ऑन व्हील्स वाहन की सुविधा प्रदान की है। इसके तहत यह वाहन प्रतिदिन सायंकाल को टनकपुर के खनन क्षेत्र के निकट बंगाली कॉलोनी में जाकर बच्चों को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान कर रहा है। वाहन के संचालन के लिए रूरल एनवायरनमेंटल एंड एजुकेशनल डेवलेपमेंट सोसाइटी रीड्स को कार्यदायी संस्था बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।