रोडवेज कार्यालय का निर्माण जल्द होगा
लोहाघाट। लोहाघाट में जल्द ही रोडवेज कार्यालय का निर्माण हो सकेगा। इसके लिए कार्यदायी संस्थारोडवेज कार्यालय का निर्माण जल्द होगारोडवेज कार्यालय का निर्

लोहाघाट। लोहाघाट में जल्द ही रोडवेज कार्यालय का निर्माण हो सकेगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम ने पांच करोड़ से बनने वाले भवन का आंगणन शासन को भेजा है। भवन निर्माण के लिए विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने पहल की है। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रयासों से शीघ्र ही रोडवेज कार्यालय का निर्माण हो सकेगा। विधायक ने बताया कि लोहाघाट के रोडवेज स्टेशन टिनशेड में चल रहा है। पक्का भवन नहीं होने से कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए शासन में एससीपी मद से पक्के भवन, कार्यशाला और एजीएम कार्यालय बनाने की मांग की थी। बताया कि शासन में भवन बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल्द ही भवन निर्माण का कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।