वनाग्नि सुरक्षा के प्रति ग्रामीणों को किया गया जागरूक
चम्पावत में वनाग्नि सुरक्षा अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों को आग के संभावित नुकसान के बारे में जागरूक किया गया। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की कि वे आग न लगाएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना...

चम्पावत। प्रभागीय वनाधिकारी के दिशा-निर्देश एवं वन क्षेत्राधिकारी देवीधुरा के नेतृत्व में धुनाघाट अनुभाग के अंतर्गत पाटी, ज़ौलमेल, धुनाघाट, पोखरी, खेतीखान, मानर आदि ग्राम क्षेत्रों में मोबाइल वैन के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान चलाया गया। अभियान के तहत वन बीट अधिकारी कुमारी दीपा, महिपाल सिंह और कुंदन राणा की ओर से क्षेत्र में भ्रमण कर मेगाफोन के माध्यम से ग्रामवासियों को वनाग्नि से होने वाले संभावित नुकसान के बारे में जागरूक किया। ग्रामीणों को बताया गया कि वनों में लगने वाली आग न केवल वनस्पति और वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि इससे मानव जीवन, कृषि भूमि और पारिस्थितिकी तंत्र पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है।
अभियान के दौरान ग्रामीणों से अपील की गई कि वे अपने खेतों या वनों की सीमा पर आग न लगाएं, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल वन विभाग को दें। साथ ही पिरूल के सुरक्षित संग्रहण एवं बिक्री की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई, जिससे ग्रामीण आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकें और वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण पाने में सहयोग दे सकें। यह भी अवगत कराया गया कि वन विभाग पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है और वनाग्नि या वनों में जानबूझकर आगजनी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे तत्वों की सूचना ग्रामीण तुरंत वन विभाग को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।