GB Pant Welfare Foundation Demands Crematorium and Drain Cleaning in Tanakpur घसियारा मंडी नाले की सफाई करने की मांग, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsGB Pant Welfare Foundation Demands Crematorium and Drain Cleaning in Tanakpur

घसियारा मंडी नाले की सफाई करने की मांग

टनकपुर में जीबी पंत वेलफेयर फाउंडेशन ने शवदाह गृह खोलने और घसियारा मंडी से बहने वाले नाले की सफाई की मांग की है। संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि नाले की गंदगी शारदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 20 April 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
घसियारा मंडी नाले की सफाई करने की मांग

टनकपुर। जीबी पंत वेलफेयर फाउंडेशन ने शवदाह गृह खोले जाने और घसियारा मंडी से बहने वाले नाले की सफाई करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। जीबी पंत वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन चंद्र पंत के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। संगठन के लोगों का कहना है कि टनकपुर में इन दिनों सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला चल रहा है, माता के दर्शन के बाद श्रद्धालु शारदा नदी में स्थान को पहुंचते हैं। कहा कि घसियारा मंडी नाले की पूरी गंदगी शारदा नदी में मिल जाती है, जिससे नदी के दूषित होने के साथ ही श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने टनकपुर में शवदाह गृह बनाए जाने और घसियारा मंडी नाले की सफाई करने की मांग की है। यहां संरक्षक भुवन चंद पांडेय, नवीन चंद भट्ट, कोषाध्यक्ष बसंत पुनेठा, हंसा जोशी, सचिव संजय गर्ग, उपाध्यक्ष सूरज भारद्वाज, बबीता पुनेठा, भागीरथी पंत, पद्मिनी दयाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।