वाहनों की फिटनेस आरटीओ कार्यालय में कराने की मांग
मां शारदा खनन ट्रक यूनियन ने वाहनों की फिटनेस आरटीओ कार्यालय में कराने की मांग की है। अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में खनन कारोबारियों ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि टनकपुर आरटीओ में फिटनेस...

मां शारदा खनन ट्रक यूनियन ने वाहनों की फिटनेस आरटीओ कार्यालय में कराने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को मां शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में खनन कारोबारियों ने कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल को ज्ञापन सौंपा। कहा कि शारदा नदी में चलने वाले वाहनों की फिटनेस टनकपुर आरटीओ में होना बंद हो गया है। बताया कि प्राइवेट फिटनेस सेंटर में वाहनों के फिटनेस करने पर उन्हें अधिक शुल्क चुकाना पड़ रहा है। जिससे वाहन स्वामियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पूर्व की तरह वाहनों की फिटनेस आरटीओ कार्यालय में करने की मांग की है। यहां उपाध्यक्ष नसीब हुसैन, दीपक पचौली, हेमू उप्रेती आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।