लोहाघाट में पेयजल के सात अवैध कनेक्शन काटे
- जल संस्थान और राजस्व विभाग ने चलाया अभियान लोहाघाट में पेयजल के सात अवैध कनेक्शन काटेलोहाघाट में पेयजल के सात अवैध कनेक्शन काटेलोहाघाट में पेयजल के

पेयजल संकट से निपटने के लिए जल संस्थान ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में जल संस्थान ने लोहाघाट में पेयजल के सात अवैध कनेक्शन काटे। लोहाघाट में जल संस्थान ने सात अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई की है। जल संस्थान के अभियंता चंद्रशेखर पंत ने बताया कि ग्राम फोर्ती के पास स्थित टंकी खोला पेयजल स्रोत के ऊपर से कुछ लोगों ने निजी उपयोग के लिए कनेक्शन जोड़ लिए थे। जिससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जल संस्थान ने राजस्व विभाग के सहयोग से मौके पर पहुंच कर जांच की।
अवैध पाए जाने पर सभी सात कनेक्शन हटा दिए गए। विभाग ने लोगों से अवैध कनेक्शन नहीं जोड़ने को कहा है। ऐसा किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। टीम में राजस्व उप निरीक्षक ऋषभ शाह, जगदीश चंद्र जोशी, दीवान मौजूद रहे। इधर जल संस्थान के अपर अभियंता पवन बिष्ट ने ग्राम पंचायत सुंई पऊ के तोक छमनिया में पेयजल लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल लाइन में टूल्लु पंप लगाने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।