डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के 13 छात्रों का का चयन
प्रैक्टिस हेड विनय सनिल ने कहा कि डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छात्रों के आत्मविश्वास से हम वास्तव में प्रभावित हुए।हेड- स्ट्रेटेजिक इनिशिएटिव्स, डिजि

डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के 13 छात्रों का चयन टेक महिंद्रा में मैनेजमेंट ट्रेनी प्रोग्राम के तहत हुआ है। कैंपस में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में इनका चयन हुआ। इस मौके पर ग्लोबल एसएपी प्रैक्टिस हेड विनय सनिल ने कहा कि डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छात्रों के आत्मविश्वास से हम वास्तव में प्रभावित हुए। हेड- स्ट्रेटेजिक इनिशिएटिव्स, डिजिटल एंटरप्राइज एप्लिकेशन अश्विनी कुबेर ने कहा कि छात्रों ने उत्कृष्ट तकनीकी और विश्लेषणात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी के चेयरमैन मोहित अग्रवाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी अपने उद्योग संबंधों को लगातार मजबूत कर रही है और छात्रों को प्रतिस्पर्धी कॉर्पोरेट माहौल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।