Blood Donation Camp Organized by Sant Nirankari Charitable Foundation on Humanity Unity Day निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर , Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsBlood Donation Camp Organized by Sant Nirankari Charitable Foundation on Humanity Unity Day

निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को हरिद्वार बाइपास रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर मानवता एकता दिवस पर होगा और सुबह 9 बजे से 1 बजे तक चलेगा। इस दिन विश्वभर में 500 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 23 April 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को हरिद्वार बाइपास रोड स्थित संत निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन मानवता एकता दिवस पर किया जा रहा है। संत निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज हरभवन सिंह ने बताया कि शिविर सुबह नौ बजे से शुरू हो, जो दोपहर एक बजे तक चलेगा। सुबह साढ़े दस बजे से सत्संग कार्यक्रम भी होगा, जो दोपहर साढ़े बजे तक चलेगा। बताया कि गुरुवार को संपूर्ण विश्वभर में 500 से ज्यादा स्थानों पर मिशन की समाज कल्याण शाखा की ओर से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पचास हजार से ज्यादा लोगों से रक्तदान करवाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इसके लिए सभी लोगों को आने आना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।