निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को हरिद्वार बाइपास रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर मानवता एकता दिवस पर होगा और सुबह 9 बजे से 1 बजे तक चलेगा। इस दिन विश्वभर में 500 से...

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को हरिद्वार बाइपास रोड स्थित संत निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन मानवता एकता दिवस पर किया जा रहा है। संत निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज हरभवन सिंह ने बताया कि शिविर सुबह नौ बजे से शुरू हो, जो दोपहर एक बजे तक चलेगा। सुबह साढ़े दस बजे से सत्संग कार्यक्रम भी होगा, जो दोपहर साढ़े बजे तक चलेगा। बताया कि गुरुवार को संपूर्ण विश्वभर में 500 से ज्यादा स्थानों पर मिशन की समाज कल्याण शाखा की ओर से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पचास हजार से ज्यादा लोगों से रक्तदान करवाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इसके लिए सभी लोगों को आने आना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।