Dehradun Police Ensures Security for 1201 Kashmiri Students Amid Rising Concerns दून में पढ़ रहे 1201 कश्मीरियों की सुरक्षा को पुलिस मुस्तैद, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Police Ensures Security for 1201 Kashmiri Students Amid Rising Concerns

दून में पढ़ रहे 1201 कश्मीरियों की सुरक्षा को पुलिस मुस्तैद

देहरादून में 1201 कश्मीरी मूल के छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है। एसएसपी अजय सिंह ने संस्थान संचालकों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 24 April 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
दून में पढ़ रहे 1201 कश्मीरियों की सुरक्षा को पुलिस मुस्तैद

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में रहकर कश्मीरी मूल के 1201 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। इनकी सुरक्षा को लेकर दून पुलिस अलर्ट पर हैं। एसएसपी अजय सिंह ने सोमवार को इन छात्रों के संस्थान संचालकों और निवास के पीजी संचालकों संग बैठक लेकर सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस की सूची के अनुसार देहरादून में 1201 कश्मीरी मूल के छात्र-छात्राएं कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस ने इनका विवरण लेकर सत्यापन भी करा लिया है। इनमें अधिकांश बिधौली क्षेत्र के संस्थानों में पढ़ते हैं। इन छात्रों से जुड़े संस्थान और पीजी संचालकों के साथ गुरुवार को एसएसपी अजय सिंह ने बिधौली चौकी में बैठक की। एसएसपी ने निर्देश दिया कि संस्थान या निवास स्थान पर कश्मीरी छात्रों के साथ सुरक्षा संबंधित कोई व्यवधान होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जाए। एसएसपी ने बताया कि बिधौली क्षेत्र में पीएसी की तैनाती कर दी गई। यह गश्त कर यहां सुरक्षा की निगरानी करेगी। साथ ही सोशल मीडिया पर कश्मीरी नागरिकों या छात्रों के खिलाफ पोस्ट करने वालों की भी पुलिस निगरानी कर रही है। ऐसी 25 पोस्टों को सोशल मीडिया से पुलिस हटवा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।