Delhi Lawyer Defrauded of 25 Lakhs in Investment Scam by Fraudulent Couple एक साल में दो गुने लौटने का झांसा दे दिल्ली हाईकोर्ट की वकील से 25 लाख ठगे, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDelhi Lawyer Defrauded of 25 Lakhs in Investment Scam by Fraudulent Couple

एक साल में दो गुने लौटने का झांसा दे दिल्ली हाईकोर्ट की वकील से 25 लाख ठगे

देहरादून में एक वकील अंशिता प्रियदर्शिनी से 25 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोपियों ने खुद को दो कंपनियों का संचालक बताया और एक साल में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। जब रकम लौटाने का समय आया, तो आरोपी भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 11 April 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
एक साल में दो गुने लौटने का झांसा दे दिल्ली हाईकोर्ट की वकील से 25 लाख ठगे

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। एक साल में दो गुनी कर रकम लौटाने का झांसा दे दिल्ली हाईकोर्ट की वकील से 25 लाख रुपये हड़प लिए गए। फर्जीवाड़ा खुद को दो कंपनियों का संचालक बताने वाले दंपति समेत तीन लोगों ने किया। दून निवासी महिला वकील की तहरीर पर डालनवाला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वकीला अंशिता प्रियदर्शिनी निवासी नयागांव, हाथीबड़कला ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। कहा कि असलम सिद्दीक राणा, उसकी पत्नी सायरा बानो और भूपेंद्र बीते कई वर्षों से उनके पारिवारिक परिचित थे। फरवरी 2023 में इन लोगों ने खुद को यूकेबी डिजिटल और जीजी स्टोर नाम की दो कंपनियों का संचालक बताया। इनके कार्यालय ईसी रोड, बंगाली मोहल्ला और गोदाम कुआंवाला में बताया गया। दावा किया कि देशभर में उनकी शाखाएं हैं। आरोपियों ने निवेश के नाम पर अंशिता से 25 लाख रुपये उधार लिए। रकम लेते वक्त एग्रीमेंट किया कि एक साल में वह 50 लाख रुपये वापस लौटा देंगे। समय पूरा होने पर आरोपी न तो रकम लौटा रहे हैं और न ही किसी तरह का जवाब दे रहे हैं। आरोप है कि महिला वकील के संपर्क पर असलम ने धमकी दी और गाली गलौच की। अंशिता आरोपियों के कार्यालय और गोदाम (बंगाली मोहल्ला, ईसी रोड और कुआंवाला) पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि आरोपी सब कुछ समेटकर भाग चुके हैं। डालनवाला थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।