Hindustan Olympiad Celebrates Top Performers and Boosts Student Confidence सम्मान पाकर बोले होनहार...थैंक्यू 'हिंन्दुस्तान', Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsHindustan Olympiad Celebrates Top Performers and Boosts Student Confidence

सम्मान पाकर बोले होनहार...थैंक्यू 'हिंन्दुस्तान'

हिन्दुस्तान ओलंपियाड में प्रतिभागियों ने उत्कृष्टता हासिल की है। विद्यार्थियों ने सम्मान पाकर खुशी का इजहार किया और हिन्दुस्तान का आभार व्यक्त किया। ओलंपियाड ने उन्हें सीखने और आत्मविश्वास बढ़ाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 27 March 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
सम्मान पाकर बोले होनहार...थैंक्यू 'हिंन्दुस्तान'

'हिन्दुस्तान' ओलंपियाड की टॉपर सूची में जगह बनाकर होनहार विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। बड़े मंच पर सम्मान पाकर उन्होंने 'हिन्दुस्तान' का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ओलंपियाड में हिस्सा लेकर उन्हें काफी सीखने के लिए मिला है। यह सम्मान उन्हें ताउम्र याद रहेगा। इस दौरान होनहारों ने अपने मन की बात भी साझा की...। होनहारों से बात

मैंने हिन्दुस्तान ओलंपियाड में तीसरी रैंक प्राप्त की है। ओलंपियाड में प्रतिभाग कर मुझे काफी कुछ सीखने के लिए मिला है। इसके लिए मैं हिन्दुस्तान का आभार व्यक्त करती हूं।

स्नेहा, निवासी टिहरी

मैंने हिन्दुस्तान ओलंपियाड में जिले में पहली रेंक हासिल की है। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि ये मेरे करियर के लिए बेहद अच्छा है। मैं कभी कहीं भी जॉब के लिए जाऊंगी तो हिन्दुस्तान ओलंपियाड का प्रमाणपत्र जरूर दिखाऊंगी।

तनीशा कंडियाल, निवासी ऋषिकेश

हिन्दुस्तान ओलंपियाड में भाग लेकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। मैंने तीसरी रेंक प्राप्त की है। सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। मैं हिन्दुस्तान को इसके लिए धन्यवाद देता हूं।

शिवम भंडारी, ऋषिकेश

मेरी ओलंपियाड में तीसरी रैंक आई है। इसमें मुझे जो प्रोत्साहन राशि मिली है, वो मैं अपने पढ़ाई के खर्च करूंगी। ओलंपियाड में भाग लेकर आत्मविश्वास बढ़ा है। हिन्दुस्तान का यह आयोजन सराहनीय है।

तनिष्का लिंगवाल, देहरादून

मैंने ओलंपियाड में दूसरी रैंक प्राप्त किया है। हिन्दुस्तान ओलंपियाड विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। यह बहुत ही सराहनीय पहल है। मेरे लिए यह बहुत ही अच्छा अनुभव रहेगा।

खुशी, देहरादून

मैंने ओलंपियाड में तीसरी रैंक प्राप्त की है। ओलंपियाड विद्यार्थियों के लिए भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। यह सराहनीय पहल है।

आनंद, देहरादून

मेरी जिले में दूसरी रैंक आई है। हिन्दुस्तान ने बहुत अच्छे से कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें हमें बताया गया भविष्य में क्या करना है। आयोजन बहुत ही बेहतर रहा।

आश्रेया थपलियाल, नई टिहरी

मेरी टिहरी जिले में पहली रैंक आई है। मैं आठवीं कक्षा में पढ़ती हूं। स्कूल से बाहर हिन्दुस्तान ओलंपियाड के जरिए मुझे पहला अवॉर्ड मिला है। मैं इसे पाकर बेहद खुश हूं।

वैष्णवी पंवार, नई टिहरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।