Shani Sena Service Committee s 19th Shani Jagran and Bhandara Preparations शनि सेना समिति का जागरण 19 को, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsShani Sena Service Committee s 19th Shani Jagran and Bhandara Preparations

शनि सेना समिति का जागरण 19 को

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। शनि सेना सेवा समिति के 19 वें शनि जागरण व भंडारे को लेकर समिति की बैठक रविवार को शिवाजी धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 13 April 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
शनि सेना समिति का जागरण 19 को

शनि सेना सेवा समिति के 19 वें शनि जागरण व भंडारे को लेकर समिति की बैठक रविवार को शिवाजी धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें तैयारियों पर चर्चा करते हुए समिति अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार श्री शनि जागरण भजननों की प्रस्तुति के लिए विशेष रुप से मध्य प्रदेश की गायिका जोड़ी अधिष्ठा और अनुष्का दून आएंगी। दूसरे भजन गायक के रुप में दिल्ली से प्रेम मेहरा, पानीपत की गायिका सविता राघव, पूजा लक्खा भी आएंगे। समिति सदस्य केवल पुंडीर ने बताया कि योगम्बर पोली, सांवरिया म्यूजिकल ग्रुप की भी विशेष प्रस्तुति होगी। शनि जागरण 19 अप्रैल को होगा जिसका समापन 20 अप्रैल को भंडारे के साथ होगा। मौके पर संजीव सिंघल, सतीश कश्यप, मनमोहन जायसवाल, लोकेश सकलानी, विशाल शर्मा, ललित माटा, नवीन सिंघल, कुलदीप त्यागी, मनोज कुमार, विरल चौहान, निशु गुप्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।