संकट मोचन मंदिर में हुई भगवान हनुमान प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा
बोकारो के संकट मोचन मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। पुजारी कैलाश यादव द्वारा मंत्रौच्चारण के बीच प्रतिमा स्थापित की गई। इस दौरान 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन...

बोकारो, प्रतिनिधि। संकट मोचन मंदिर सेक्टर 4 एफ पिलगड़िया खटाल में स्थित नवनिर्मित संकट मोचन मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी कैलाश यादव के मंत्रौच्चारण के बीच विधि पूर्वक भगवान हनुमान की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया l इस अवसर पर 24 घंटा का अखंड हरि कीर्तन का भी आयोजन किया गया व जिसका समापन रविवार को दोपहर 2 बजे किया गया lअखंड हरि कीर्तन के गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया l इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने नवनिर्मित संकट मोचन मंदिर का परिक्रमा भी किया l प्राण प्रतिष्ठा के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा अर्चना की l इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया। मौके पर पूजा समिति के संजय यादव, दालो यादव, भोला यादव, भगीरथ यादव, मनोज यादव, सनोज यादव, लुचु यादव, हरिहर यादव, रामजी यादव, शिव कुमार यादव मुखिया,बनारस यादव, हीरा यादव,अनिल यादव, ऋषिकेश यादव आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।