महंगाई के खिलाफ सुराज सेवा दल का प्रदर्शन
सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ गांधी पार्क के गेट पर प्रदर्शन किया। पुलिस से झड़प के दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा...

सुराज सेवा दल का प्रदर्शन सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के विरोध में गांधी पार्क के गेट पर प्रदर्शन किया। पार्क के गेट पर धरना देने के लिए मना करने पर कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। चेताया कि यदि महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर नियंत्रित नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कावेरी जोशी ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर के दाम और स्कूलों की फीस लगातार बढ़ रही है, जिससे घर का बजट बिगड़ गया है, लागों में मानसिक तनाव बढ़ रहा है। युवा मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम सीमा पर है, सरकार को संज्ञान लेते हुए प्रभावशाली तरीके से इसका हल निकालना चाहिए, लेकिन सरकार तानाशाही कर रही है, झूठे मुकदमें लिखकर लोगों को डरा कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, जिसे सुराज सेवा दल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रदर्शन करने वालों में कावेरी जोशी, पूजा नेगी दीपा, निधि धामी, ममता देवी, शांति भट्ट, लक्ष्मी, मोनिका, सरिता, बिजेंद्र, कुणाल, कमल, हिमांशु, योगेश, शिवम, आरसी पाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।