Jammu Kashmir Udhampur Encounter between Terrorist and Army Underway जम्मू-कश्मीर में एक और एनकाउंटर, तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा; दोनों ओर से गोलीबारी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir Udhampur Encounter between Terrorist and Army Underway

जम्मू-कश्मीर में एक और एनकाउंटर, तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा; दोनों ओर से गोलीबारी

  • उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी मोहम्मद रईस भट ने कहा कि दो से तीन आतंकवादी हैं और रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। यह स्थान खब्बल के उत्तर में जोफर है।

Madan Tiwari हिन्दुस्तान टाइम्सWed, 9 April 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर में एक और एनकाउंटर, तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा; दोनों ओर से गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। उधमपुर पुलिस ने 'एक्स' पर बताया, ''पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान उधमपुर के रामनगर थाना क्षेत्र के जोफर गांव में तीन आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई।'' पुलिस ने बताया कि गोलीबारी जारी है।

उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी मोहम्मद रईस भट ने कहा, "दो से तीन आतंकवादी हैं और रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। यह स्थान खब्बल के उत्तर में जोफर है। यह वही इलाका है जहां सुरक्षा बलों ने 3 अप्रैल को आतंकवादियों को देखा था। वे संभवतः उसी समूह के हैं जो सीमा पार से घुसपैठ करके आया था और जिसे पहली बार 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर के सनियाल गांव के जंगल में देखा गया था।"

डीआईजी ने बताया कि जब से कठुआ जिले में आतंकी गतिविधियां देखी गई हैं, उधमपुर पुलिस कठुआ सीमा पर मजालता ब्लॉक के चोरे पंजवा-खब्बल क्षेत्र में अलर्ट पर थी। कठुआ जिले के सानियाल इलाके में 23 मार्च को ऑपरेशन शुरू होने के बाद से तीन मुठभेड़ों के बाद पिछले 17 दिनों से पुलिस और सुरक्षा बल एक इलाके से दूसरे इलाके में जाने वाले आतंकवादियों पर नजर रख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:एनकाउंटर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती बदमाश हुआ फरार; VIDEO
ये भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर: सेना ने डोडा ऊंचे इलाकों में निगरानी

जखोले गांव के पास सुफैन जंगल में 27 मार्च को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। तीन अप्रैल को भागते हुए दो आतंकवादी उधमपुर के मजालता ब्लॉक के चोरे पंजवा-खब्बल इलाके में एक घर में घुस गए थे, परिवार को बंधक बना लिया था और जबरन मोबाइल फोन और खाना छीनकर रात करीब 10 बजे भाग गए थे।

सेना ने डोडा के ऊंचे इलाकों में निगरानी बढ़ाई

वहीं, जम्मू-कश्मीर में बर्फ पिघलने और पहाड़ी दर्रे खुलने के साथ ही सेना ने चेनाब घाटी में आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयास को विफल करने तथा शांति बनाए रखने के मकसद से डोडा जिले के घने वन क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाए जाने के बीच भद्रवाह घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। पिछले महीने आतंकवादी यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर कठुआ जिले में घुसपैठ करने में सफल रहे थे। पिछले एक वर्ष में कठुआ, पाकिस्तान के आतंकवादियों के लिए उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ जिलों के ऊपरी इलाकों तक पहुंचने में एक प्रमुख घुसपैठ मार्ग के रूप में उभरा है।