शारदा इंटर कॉलेज में शिक्षकों की तैनाती की मांग
कांग्रेस प्रदेश सचिव आनंद सिंह मेहरा ने शारदा इंटर कॉलेज बनबसा में शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। उन्होंने शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी को ज्ञापन देकर कहा कि इंटर कालेज में शिक्षकों की कमी है।...

कांग्रेस प्रदेश सचिव आनंद सिंह मेहरा ने शारदा इंटर कॉलेज बनबसा में प्रधानाचार्य और शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने शिक्षा महानिदेशक को ज्ञापन दिया है। कांग्रेस प्रदेश सचिव आनंद सिंह मेहरा ने शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि इंटर कालेज में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। प्रभारी प्रधानाचार्य के सेवानिवृति के बाद से पद रिक्त चल रहा है। एक शिक्षिका चिकित्सा अवकाश पर है। एक शिक्षक की तैनाती पीटीए के तहत की गई है। जबकि प्रबंधन समिति के तहत नौ लोग कम मानदेय में काम कर रहे हैं। उन्होंने स्थाई प्रधानाचार्य, एक पीटीआई, आठ एलटी शिक्षक चार नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मी की तैनाती की मांग की है। शिक्षा महानिदेशक ने इस संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।