फुटबॉल में उत्तराखंड ने दिल्ली को हराया
नई दिल्ली में खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के फुटबॉलरों ने दिल्ली एनसीआर को 2-0 से हराकर जीत की शुरुआत की। एथलेटिक्स में 45 खिलाड़ियों ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया। प्रतियोगिता 13...

नई दिल्ली में चल रहे खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के फुटबॉलरों ने जीत से आगाज किया है। 50 प्लस कैटेगरी में उत्तराखंड ने दिल्ली एनसीआर की टीम को 2-0 के अंतर से शिकस्त दी। वहीं, एथलेटिक्स में 45 खिलाड़ियों ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों से पदकों की उम्मीद हैं। प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हुई है, जो 13 अप्रैल तक चलेगी। फुटबॉल की 40 प्लस कैटेगरी में उत्तराखंड ने दिल्ली की टीम से हुआ, इसमें उत्तराखंड 0-1 के अंतर से विजेता रहा। खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के संरक्षक प्रेम सिंह बिष्ट, पीसी खंतवाल, अध्यक्ष सुभाष अरोड़ा, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट, विरेंद्र रावत, विमल सिंह रावत ने खिलाड़ियों को शुभमाकनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।