पॉवर सेक्टर में उत्तराखंड की बड़ी छलांग
उत्तराखंड ने पॉवर सेक्टर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यूपीसीएल को विशेष श्रेणी के राज्यों में पहला स्थान मिला है। ओवरऑल रेटिंग में, यूपीसीएल ने देश की 66 विद्युत वितरण कंपनियों में आठवां...

विशेष श्रेणी के राज्यों में यूपीसीएल को मिला पहला स्थान पॉवर सेक्टर में उत्तराखंड की बड़ी छलांग
देश की 66 कंपनियों में यूपीसीएल को मिला आठवां स्थान
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
पॉवर सेक्टर में उत्तराखंड ने एक बड़ी छलांग लगाई है। नई दिल्ली में गुरुवार को जारी हुई डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी रैकिंग में उत्तराखंड को विशेष श्रेणी राज्यों में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि ओवरऑल रेटिंग में देश की 66 विद्युत वितरण कंपनियों में यूपीसीएल को आठवां स्थान प्राप्त हुआ।
एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के लिए ये आठवां स्थान बेहद अहम और गौरव का क्षण है। क्योंकि ओवरऑल रैकिंग में पहले पांच स्थान पर निजी क्षेत्र की कंपनियां हैं। छठा और सातवां स्थान हरियाणा की कंपनियों ने प्राप्त किया है। ऐसे में ओवरऑल रैकिंग में यूपीसीएल ने उत्तराखंड राज्य के रूप में दूसरा स्थान प्राप्त कर पूरे देश में एक विशेष पहचान बनाई है।
दिल्ली में उत्तरी राज्यों के चिंतन शिविर में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कंज्यूमर सर्विस रेटिंग ऑफ डिस्कॉम और डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी रैकिंग जारी की। बिजली उपभोक्ताओं को लेकर यूपीसीएल की सतत सेवा, गुणवत्ता सुधार और तकनीकी उन्नति की दिशा में किए गए प्रयासों के कारण ये उपलब्धि हासिल हो पाई है। यह रैंकिंग केंद्र सरकार के निर्धारित विभिन्न मानकों के आधार पर दी जाती है। वित्तीय प्रबन्धन, पारदर्शिता, विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता, लाइन लॉस में कमी, स्मार्ट तकनीकों के उपयोग के साथ ही उपभोक्ता सेवाओं में बेहतर प्रदर्शन को आधार बनाया जाता है।
कहा कि यूपीसीएल की यह सफलता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में किए गए कार्यों के कारण मिल पाई है। तकनीकी सुधार, डिजिटल बिलिंग, लाईन लॉस में कमी, उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति, ग्राहक सेवाओं में किए गए सुधारों के आधार पर केंद्र ने उत्तराखंड का चयन किया है। इस उपलब्धि के बाद यूपीसीएल आने वाले समय में बिजली वितरण प्रणाली में और अधिक नवाचार और सुधार लाने की दिशा में काम करेगा। यूपीसीएल का मुख्य उद्देश्य हर उपभोक्तागण को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना है। उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। उत्तराखंड राज्य ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।