Uttarakhand Water Supply Pensioners Association Demands Pension Payments Through Treasury पेयजल निगम के पेंशनरों को जारी हो गोल्डन कार्ड, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Water Supply Pensioners Association Demands Pension Payments Through Treasury

पेयजल निगम के पेंशनरों को जारी हो गोल्डन कार्ड

उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन ने पेंशन का भुगतान कोषागार के माध्यम से करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि सभी पेंशनरों को गोल्डन कार्ड जारी किए जाएं और अन्य मांगें भी पूरी की जाएं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 29 March 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
पेयजल निगम के पेंशनरों को जारी हो गोल्डन कार्ड

उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन ने पेंशन का भुगतान कोषागार के माध्यम से करवाने की मांग की है। पदाधिकारियों ने शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जल्द सभी पेंशनरों को गोल्डन कार्ड जारी किए जाएं और अन्य मांगें पूरी की जाएं। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष इं.पीएस रावत ने कहा कि पेयजल निगम के पेंशनर्स की पेंशन का भुगतान कोषागार के माध्यम से होना चाहिए। क्योंकि पेयजल निगम पूर्व में पूर्ण रूप से राजकीय विभाग था। जा कि 1975 में उत्तर प्रदेश विधानसभा द्वारा एक्ट के तहत संशोधित कर उत्तर प्रदेश जल निगम बनाया गया। लेकिन एक्ट में प्रावधान रखा गया है कि जल निगम के अंतर्गत समस्त प्राविधान राजकीय विभाग के ही मान्य होंगे। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड जल्द से जल्द जारी किए जाएं। इसके अलावा पेयजल निगम में एक जनवरी 2017 से स्थगित राशिकरण की सुविधा को स्वैच्छिक रूप से बहाल करने, महंगाई भत्ते का भुगतान करने, एसीपी का लाभ देने और अन्य मांगों को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। इस दौरान अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।