Workshop at Uttaranchal University Enhances Library Roles Collaboration with DELNET पुस्तकालयों को सशक्त बनाने के लिए कार्यशाला, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsWorkshop at Uttaranchal University Enhances Library Roles Collaboration with DELNET

पुस्तकालयों को सशक्त बनाने के लिए कार्यशाला

उत्तरांचल विवि और डेलनेट ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें पुस्तकालयों की भूमिका को महत्वपूर्ण बनाने पर चर्चा की गई। कार्यशाला में पुस्तकालय और सूचना विज्ञान पेशेवरों, संकाय, शोधकर्ताओं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 13 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
पुस्तकालयों को सशक्त बनाने के लिए कार्यशाला

उत्तरांचल विवि और डेलनेट डेवलपिंग लाइब्रेरी नेटवर्क नई दिल्ली ने संयुक्त रूप से उत्तरांचल विवि में एक दिवसीय कार्यशाला के जरिए पुस्तकालयों की भूमिका को ओर भी महत्वपूर्ण बनाने पर चर्चा का आयोजन किया। कार्यशाला में विभिन्न संस्थानों के पुस्तकालय और सूचना विज्ञान पेशेवरों, संकाय, शोधकर्ताओं, विद्वानों, छात्रों आदि ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन उत्तराचंल विवि कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर डेलनेट नई दिल्ली की निदेशक डॉ. संगीता कौल, उत्तरांचल विवि की पुस्तकालयाध्यक्ष, कार्यशाला समन्वयक डॉ. रामवीर तंवर ने प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। डॉ. संगीता कौल ने प्रतिभागियों को ज्ञान संसाधनों तक सस्ती पहुंच, डिजिटल संसाधनों की सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला के बारे में बताया। प्रो. धर्म बुद्धि ने पुस्तकालयों को जोड़ने और ज्ञान साझा करने के प्रयासों की सराहना की। मौके पर अभ्यास सिंह, खुशाल गिरी गोस्वामी, मलिका पायल, अरुण सिंह ठाकुर, मुक्तेंद्र रावत, दीपशिखा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।