Young Scientists Develop Tech Solutions for Farmers and Disabled at Graphic Era University तकनीक से जिंदगी संवारने की कोशिशों में जुटे युवा, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsYoung Scientists Develop Tech Solutions for Farmers and Disabled at Graphic Era University

तकनीक से जिंदगी संवारने की कोशिशों में जुटे युवा

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में युवा वैज्ञानिक किसानों के लिए फसलों की निगरानी और प्रबंधन का सिस्टम बना रहे हैं। इसके अलावा, दृष्टिहीन और वधिर लोगों के लिए आसान उपकरण भी तैयार किए जा रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 22 April 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
तकनीक से जिंदगी संवारने की कोशिशों में जुटे युवा

किसानों को तकनीक से जोड़ने के लिए युवा वैज्ञानिक फसलों की निगरानी व प्रबंधन करने वाला सिस्टम तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा वे दृष्टिहीन व वधिर लोगों की जिंदगी आसान बनाने वाला उपकरण भी बना रहे हैं। ये सब हो रहा है ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित ग्राफ -थॉन में। जिसमें दूसरे दिन भी 26 राज्यों के छात्र-छात्राएं प्रोटोटाइप बनाने में डटे रहे। इस रोमांचक मुकाबले में 36 टीमें पिछले 24 घंटों से लगातार अपने आइडियाज को प्रोटोटाइप का रूप देने की कोशिशों में लगी हुई हैं। उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/ मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा व अन्य अग्रणी तकनीकों के क्षेत्र में विभिन्न राज्यों व देश की ज्वलंत समस्याएं दी गई हैं। मुकाबले के दौरान आने वाली दिक्कतों को सुलझाने में ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ छात्र- छात्राओं को लगातार तकनीकी सलाह देकर राह दिखा रहे हैं।

इस मुकाबले में फसलों की निगरानी व प्रबंधन करने वाला सिस्टम, दृष्टिहीन व वधिर लोगों की जिंदगी आसान बनाने वाला उपकरण, सुरक्षा का उल्लंघन करने वाले बाहरी व्यक्तियों का पता लगाने वाला डिवाइस, विश्वविद्यालयों के हॉस्टल में रह रहे छात्र-छात्राओं के लिए मैस से खाना ऑर्डर करने वाला ऐप, फ्रीलांसर उद्यमियों के लिए व्यापार बढ़ाने में सहायक एआई चैट बॉट, अवसाद से जूझ रहे लोगों में गेम्स, साउंड थेरेपी, एक्सरसाइज व अन्य गतिविधियों की मदद से मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करने वाला ऐप और एआई पर आधारित कैंपस टूर गाइड जैसे प्रोटोटाइप शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।