इंटक व बार एसोसिएशन ने की फीस एक्ट की मांग
युवा इंटक और बार एसोसिएशन ने निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए प्रदेश में जल्द फीस एक्ट लाने की मांग की। उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात की और कहा कि स्कूल एनसीईआरटी के बजाय महंगी किताबें लगा रहे...

युवा इंटक और बार एसोसिएशन ने निजी स्कूलों की मानमानी रोकने के लिए प्रदेश में जल्द फीस एक्ट लाने की मांग की। बुधवार को इंटक व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि स्कूल मनमाने ढंग से एनसीईआरटी के बजाए निजी पब्लिशरों की चार गुना ज्यादा दाम वाली किताबें लगा रहे हैं। जिससे अभिभावकों को काफी दिक्कत हो रही है। इसके अलावा फीस एक्ट ना होने की वजह से स्कूल मनमाने ढंग से फीस बढ़ा रह हैं। ऐसे में फीस एक्ट सरकार को जल्द से जल्द लाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, उपाध्यक्ष भानु सिसोदिया और युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज क्षेत्री भी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।