Elephants will be safe in Uttarakhand forests siren will be sounded while crossing railway track उत्तराखंड के जंगलों में सेफ होंगे हाथी, रेलवे ट्रैक क्रॉस करते हुए बजेगा सायरन, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Elephants will be safe in Uttarakhand forests siren will be sounded while crossing railway track

उत्तराखंड के जंगलों में सेफ होंगे हाथी, रेलवे ट्रैक क्रॉस करते हुए बजेगा सायरन

  • तराई केंद्रीय वन प्रभाग डीएफओ कहते हैं कि रेलवे लालकुआं से रुद्रपुर और लालकुआं से गूलरभोज के ट्रैक पर जंगल से लगे क्षेत्रों में एनिमल इंट्रूजन सिस्टम लगाने जा रहा है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हल्द्वानी। मोहन भट्टSat, 29 March 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के जंगलों में सेफ होंगे हाथी, रेलवे ट्रैक क्रॉस करते हुए बजेगा सायरन

उत्तराखंड में जंगलों से गुजरने वाले रेलवे ट्रैकों पर हाथियों की जान बचाने को रेलवे विभाग नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। रेलवे और वन विभाग ने मिलकर एनिमल इंट्रूजन सिस्टम तैयार किया है। यह हाथियों को ट्रेन की टक्कर से बचाएगा।

इसके तहत ट्रैक के किनारे ऑप्टिकल फाइबर लाइन बिछाई जाएगी, जिस पर हाथी के कदम पड़ते ही अलार्म बज उठेगा। रेलवे और वन विभाग की यह संयुक्त पहल से जंगल से सटे रेलवे ट्रैकों पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी।

ऑप्टिकल फाइबर लाइन को ट्रैक के किनारे बिछाया जाएगा। जैसे ही हाथी इस लाइन पर पांव रखेगा, रेलवे के निगरानी केंद्र में सायरन बजने लगेगा। तराई केंद्रीय वन प्रभाग डीएफओ कहते हैं कि रेलवे लालकुआं से रुद्रपुर और लालकुआं से गूलरभोज के ट्रैक पर जंगल से लगे क्षेत्रों में एनिमल इंट्रूजन सिस्टम लगाने जा रहा है।

कुछ समय पूर्व इसे लेकर कार्यदायी संस्था के साथ बैठक की गई है। इस सिस्टम से जहां हाथियों की जान को बचाया जा सकेगा वहीं रेलवे के नुकसान पर भी रोक लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।