साथी संगठन ने वार्ड 8 में बढ़ाया जनजागरूकता का संदेश
- नशा मुक्ति, स्वच्छता और पॉलिथीन मुक्त अभियान को लेकर हुई विशेष बैठक हल्द्वानी।

- नशा मुक्ति, स्वच्छता और पॉलिथीन मुक्त अभियान को लेकर हुई विशेष बैठक हल्द्वानी। साथी संगठन ने रविवार को वार्ड नंबर 8 में जनजागरूकता बैठक का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद सिंह भाकुनी और संचालन महासचिव लक्ष्मण सिंह गौनिया ने किया। जिसके मुख्य अतिथि पार्षद रवि वाल्मीकि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत संस्थापक आनंद सिंह थथोला और अध्यक्ष मंगत राम गुप्ता ने किया।
बैठक में बेटी बचाओ, स्वच्छता, नशा मुक्ति व वृक्षारोपण जैसे अभियानों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष आनंद सिंह भाकुनी ने युवाओं में नशे के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई। पार्षद वाल्मीकि ने कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सभा के अंत में जम्मू-कश्मीर में मारे गए पर्यटकों के प्रति शोक व्यक्त कर मौन रखा गया। बैठक में डीडी शर्मा, जगदीश सिंह खोलिया, आनंद सिंह रावत, राजेंद्र सिंह बोरा, मोहन सिंह मेहरा, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह भाकुनी भी मौजूद रहे।
---
---फोटो---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।