आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
हल्द्वानी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान का पुतला फूंका और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। पूर्व ब्लॉक प्रमुखों ने सरकार की चुप्पी...

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पीलीकोठी चौराहे पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर पाकिस्तान का पुतला फूंका। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, नीरज तिवारी, पार्षद भागीरथी बिष्ट और नीमा भट्ट ने सरकार से इस कायराना हमले का तत्काल जवाब देने की मांग की। उन्होंने कहा कि आखिर कब तक हमारे लोग ऐसे मारे जाते रहेंगे? आतंकी सीमा पार कर कैसे वहां तक पहुंच गए? खुफिया एजेंसियां क्या कर रही थीं? यह सरकार की विफलता है। सरकार कब तक सिर्फ निंदा तक सीमित रहेगी? पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय बिष्ट ने सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मनमोहन सरकार से ‘एक सिर के बदले 100 सिर मांगने वाले आज मौन क्यों हैं? उन्होंने सरकार से तत्काल पीओके सहित पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। योगेश जोशी, नवीन आर्या, हेमू पड़लिया, गोविंद बिष्ट, पुष्कर बिष्ट, अशोक जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।