दिव्यांग गायक के यू-ट्यूब चैनल से वीडियो हटाए, मुकदमा
हल्द्वानी के एक दिव्यांग गायक दीपक सुयाल ने आरोप लगाया है कि उनके मोबाइल फोन को हैक कर उनके यू-ट्यूब चैनल से सभी वीडियो और ईमेल सामग्री हटा दी गई। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने...

हल्द्वानी। कोतवाली निवासी एक दिव्यांग गायक के मेल और यू-ट्यूब चैनल से छेड़छाड़ करके वीडियो समेत अन्य जरुरी चीजें हटाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात पर धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। दिव्यांग गायक दीपक सुयाल ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह कोतवाली के पीछे एक कॉलोनी में ही किराए के मकान में रहता है। दीपक का आरोप है कि 26 मार्च को उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। कॉल रिसीव करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। जिस वजह से उनके फोन ने काम करना बंद कर दिया। आरोप लगाया कि कुछ देर बाद उसके यू-ट्यूब चैनल से सारे वीडियो डिलीट हो गए और मेल से सारी चीजें गायब हो गईं। गायक का आरोप है कि उन्होंने लाखों रुपये यूट्यूब चैनल के गानों पर लगाए हैं। लेकिन किसी लोकगायक ने ही उनके खिलाफ साजिशन ऐसा किया है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।