श्रमिक सुविधा केंद्र में शुरु हुआ मेडिकल कैंप
हल्द्वानी में श्रम विभाग के श्रमिक सुविधा केंद्र हल्दूचौड़ में बुधवार को श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान चार श्रमिकों की रक्त संबंधी जांच की गई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी संजीव कंडारी ने बताया...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 30 April 2025 12:20 PM

हल्द्वानी। श्रम विभाग के श्रमिक सुविधा केंद्र हल्दूचौड़ में बुधवार को श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान केंद्र में कार्ड बनवाने के बाद जांच कराने पहुंचे चार श्रमिकों की रक्त संबंधी जांच की गई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी संजीव कंडारी ने बताया कि हल्दूचौड़ केंद्र में पहुंचे श्रमिकों के स्वास्थ्य का जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र में सहायता के टूल देने के बाद उनकी जांच की व्यवस्था है। इसके तहत बुधवार को हल्दूचौड़ केंद्र में जांच शिविर लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।