मानव एकता दिवस पर सत्संग, रक्तदान का आयोजन
हल्द्वानी में संत निरंकारी मंडल द्वारा हर साल 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष, गौजाजाली स्थित सत्संग भवन में स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्रांच इंचार्ज आनंद सिंह नेगी ने बाबा...

हल्द्वानी, संवाददाता। संत निरंकारी मंडल के तत्वावधान में निरंकारी बाबा गुरुवचन सिंह की पुण्य स्मृति में प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को ‘मानव एकता दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में गौजाजाली स्थित सत्संग भवन में गुरुवार को स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। सत्संग में हल्द्वानी ब्रांच के इंचार्ज आनंद सिंह नेगी ने बाबा गुरबचन सिंह के जीवन और उनके समाज में लाए परिवर्तनकारी प्रयासों पर प्रकाश डाला। संत निरंकारी हेल्थ सिटी की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. गीतिका दुग्गल ने बताया कि देशभर में 500 से अधिक ब्रांचों पर आयोजित रक्तदान शिविरों में लगभग 30,000 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।