महिलाओं के लिए वॉलीबॉल मैच, नारायणी टीम जीती
हल्द्वानी में युवा कांग्रेस द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर कमलुवागांजा में वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। नारायणी कॉलेज की टीम ने एमबीपीजी कॉलेज की छात्राओं के खिलाफ जीत हासिल की।...

हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को युवा कांग्रेस के शक्ति सुपर शी कार्यक्रम के तहत कमलुवागांजा में वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह नारायणी और एमबीपीजी कॉलेज की छात्राओं के बीच खेला गया। जिसमें तीन सेट से नारायणी की टीम ने जीत दर्ज की। रेफरी की भूमिका में कमल दानू, गोलू मेहरा रहे। युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मीमांशा आर्य ने भागीरथी बिष्ट, प्रीति साहू, मधु सांगुरी को शक्ति सुपर शी महिला सम्मान से सम्मानित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू, पूर्व दर्जा मंत्री सोहेल सिद्दीकी, पंकज खानी, गोपाल तिवारी, नरेंद्र तिवारी, जूही चुफाल, स्वाति जोशी, खष्टी बिष्ट, आकांशा सुयाल, रवि पांडे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।