Missing Retired Air Force Personnel Reported in Haldwani एयरफोर्स से सेवानिवृत कर्मी लापता, गुमशुदगी दर्ज, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsMissing Retired Air Force Personnel Reported in Haldwani

एयरफोर्स से सेवानिवृत कर्मी लापता, गुमशुदगी दर्ज

हल्द्वानी में एक सेवानिवृत्त वायु सेना कर्मी, सुरेंद्र सिंह, की बेटी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह चार महीने से किराए के कमरे में ताला लगाकर लापता हैं। परिवार को पहले लगा कि वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 23 April 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
एयरफोर्स से सेवानिवृत कर्मी लापता, गुमशुदगी दर्ज

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। दमुवाढूंगा निवासी एयरफोर्स के एक सेवानिवृत्त कर्मी की पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। बेटी की तहरीर पर यह कार्रवाई हुई है। लापता व्यक्ति अपने परिवार से अलग किराए के कमरे में रहते हैं। पुलिस ने तलाश जारी कर दी है। कपिल विहार निवासी युवती ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता सुरेंद्र सिह भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त हैं। वर्तमान में वह जागनाथ कॉलोनी में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं। चार महीने से पिता कमरे में ताला लगाकर कहीं चले गए। पहले परिवार को लगा कि वह मूल निवास कोटद्वार गए हुए होंगे, लेकिन कुछ दिन पहले मकान मालिक से पूछताछ करने पर पता लगा कि कमरा चार महीने से खुला नहीं है तो इधर उधर पूछताछ की। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। फोन से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। बेटी ने पुलिस को तहरीर देकर शीघ्र पिता को खोजने की मांग की है। एसओ काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।