Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNainital Tourists Flock to Wear Himachali and Kashmiri Dresses for Photos
सैलानियों को पसंद आ रही हिमाचली और कश्मीरी ड्रेस
नैनीताल में पर्यटक हिमाचली और कश्मीरी ड्रेस पहनकर फोटो खिंचवाने के लिए आकर्षित हो रहे हैं। 150 रुपये में पांच से सात मिनट के लिए ड्रेस पहनने का मौका मिल रहा है। रविवार को पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई,...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 13 April 2025 12:51 PM
नैनीताल l नैनीताल में हिमाचली और कश्मीरी ड्रेस पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रही है l पर्यटक पांच से सात मिनट हिमाचली और कश्मीरी ड्रेस पहनने का 150 रुपये चुका रहे हैं| रविवार को सुबह से ही हिमाचली और कश्मीरी ड्रेस में फोटो खिचवाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई है l महिलाओं और पुरुषों के साथ ही बच्चे भी इन ड्रेस में फोटो खिचवा रहे है l किराये में ड्रेस दे रहे गुडू ने बताया की पर्यटको को 150 रुपये में फोटो खीचकर दी जाती है l रमेश चंद्रा ने बताया कि बीते दो दिनों से लगातार शहर में भीड़ बढ़ने से काम में वृद्धि हुई है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।