पहाड़ी आर्मी ने जन समस्याओं पर की चर्चा
हल्द्वानी में पहाड़ी आर्मी की बैठक में जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल की अध्यक्षता में जनसमस्याओं पर चिंता जताई गई। जल संस्थान की लापरवाही, नगर निगम की उदासीनता और निजी स्कूलों की फीस पर विरोध दर्ज किया...

हल्द्वानी, संवाददाता। पहाड़ी आर्मी ने जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल की अध्यक्षता में नगर व जिला कमेटी की मंगलवार को संयुक्त बैठक हुई। बैठक में जनसमस्याओं पर गहरी चिंता जताई गई। जल संस्थान की लापरवाही, नगर निगम की उदासीनता और निजी स्कूलों की फीस मनमानी पर तीखा विरोध हुआ। नगर अध्यक्ष भुवन पांडे के संचालन में चली बैठक में तय किया गया कि यदि समस्याओं का हल जल्द नहीं हुआ तो पहाड़ी आर्मी सड़कों पर उतरेगी। बैठक में राजेंद्र कांडपाल, हिमांशु शर्मा, भगवंत सिंह राणा, बलवीर जोशी, कमलेश खंडूड़ी, खुशाल सिंह मेहरा, सतीश फुलारा, कैलाश डालाकोटी, गोपाल बिष्ट, दीप पांडे, नारायण सिंह बर्गली, नवीन चंद्र तिवारी, कमल चंद्र और धरम राय सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।