दसवीं की छात्रा से गैंगरेप मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
पिथौरागढ़ के लिए उपयोगी: 6 अप्रैल को एक बैंक्वेट हॉल में नाबालिग से हुआ

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मुखानी थाना क्षेत्र में दसवीं की छात्रा से गैंगरेप मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी समेत दो को पहले ही पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। प्रकरण बीते छह अप्रैल का है। मूल रूप से पिथौरागढ़ निवासी इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले तीन दोस्त बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने हल्द्वानी आए हुए थे। इनमें से राहुल नाम के लड़के की मुखानी निवासी दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। छह अप्रैल को दोस्तों के साथ हल्द्वानी आए राहुल ने छात्रा को मिलने के लिए एक बैंक्वेट हॉल में बुलाया। यहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद अपने दो दोस्तों दीशू और सचिन को भी बुला लिया। जिसके बाद तीनों ने जबरन छात्रा के साथ सामूहिक दुराचार किया। मामले में पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। मुख्य आरोपी राहुल और दोस्त दीशू को पुलिस ने बीते दिनों ही गिरफ्तार कर लिया था। अब फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी मुखानी क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।