Tension in Nainital as Protest Against Terror Attack Leads to Assault Incident विरोध प्रदर्शन के दौरान युवक ने गाइड को जड़ा थप्पड़, चालान, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTension in Nainital as Protest Against Terror Attack Leads to Assault Incident

विरोध प्रदर्शन के दौरान युवक ने गाइड को जड़ा थप्पड़, चालान

नैनीताल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन के दौरान तनाव उत्पन्न हुआ। एक युवक ने गाइड को थप्पड़ मारा, जिससे मामला बढ़ गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और स्थिति को नियंत्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 24 April 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
विरोध प्रदर्शन के दौरान युवक ने गाइड को जड़ा थप्पड़, चालान

नैनीताल। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को विभिन्न संगठनों की ओर से आयोजित प्रदर्शन के दौरान शहर के रिक्शा स्टैंड पर उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक प्रदर्शनकारी युवक ने एक गाइड को थप्पड़ मार दिया। गाइड अन्य समुदाय का होने के कारण मामला तूल पकड़ने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। इस कार्रवाई से नाराज संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर युवक को छोड़ने की मांग की। कोतवाली परिसर में काफी देर तक हंगामा हुआ। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को जोर आजमाइश करनी पड़ी। बाद में युवक की ओर से माफी मांगने के बाद मामला कुछ हद तक शांत हुआ। दूसरी ओर, देर शाम दूसरे समुदाय के लोगों ने भी कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मल्लीताल निवासी मनोज कुमार के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ा रही है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।