Uttaranchal Power Engineers Association Protests for Assistant Engineers Promotion पदोन्नति के लिए अभियंताओं ने फोन किये स्विच ऑफ , Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsUttaranchal Power Engineers Association Protests for Assistant Engineers Promotion

पदोन्नति के लिए अभियंताओं ने फोन किये स्विच ऑफ

उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने सहायक अभियंताओं की पदोन्नति नहीं होने पर कार्य के दौरान मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर विरोध जताया। अभियंताओं ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश को लागू न करने के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 7 April 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
पदोन्नति के लिए अभियंताओं ने फोन किये स्विच ऑफ

हल्द्वानी, संवाददाता। उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं की अधिशासी अभियंता के पद पर वर्षों से लंबित पदोन्नति न होने पर तीसरे दिन भी वर्क टू रूल के अनुसार कार्य किया। अभियंताओं ने अनोखे अंदाज में विरोध भी जताया। उन्होंने कार्यालय अवधि के दौरान मोबाइल फोन स्विच ऑफ किए। अभियंताओं ने कहा कि वह लोग हमेशा से ही वार्ता व शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने के पक्षधर रहे हैं। लेकिन यूपीसीएल प्रबंधन की ओर से उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं के हित में पारित स्पष्ट निर्णय को लागू न किए जाने के कारण अभियंताओं को आंदोलन का विकल्प चुनना पड़ रहा है। जबकि यूपीसीएल प्रबंधन वर्षों से वार्ताओं में न्यायालय के आदेश आने पर पदोन्नति के लिए उन्हें आश्वस्त कर रहा है। एसोसिएशन ने चेताया कि अगर यूपीसीएल प्रबंधन, सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं के हित में पारित स्पष्ट निर्णय को शीघ्र लागू नहीं करता है तो उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन एवं उनके सभी सदस्यों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। एसोसिएशन ने कहा कि अभियंताओं की पदोन्नति न होने के कारण 11 अप्रैल को यूपीसीएल प्रांगण में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन भी प्रस्तावित है। विरोध में अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा, अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार, बेगराज सिंह, डीएस पांगती, सहायक अभियंता रोहिताश पांडे, मनीष जोशी, उज्जवल भाष्कर, नीरज पांडे, दिव्या कांडपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।