ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल पाटकोट में आग से जंगल की सुरक्षा पर संगोष्ठी
कोटाबाग में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल पाटकोट में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वनाग्नि से जंगल की सुरक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को आग के कारणों और इसके दुष्प्रभावों के बारे में...

कोटाबाग। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल पाटकोट में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वन विभाग और मेकिंग डिफरेंस ट्रस्ट की ओर से वनाग्नि से जंगल की सुरक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य छात्रों को वनों में लगने वाली आग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना था। ट्रस्ट के अध्यक्ष गौरव जोशी ने आग लगने के कारणों, रोकथाम के उपायों और इसके दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। स्कूल के प्रधानाचार्य दिव्यम नाथ गोस्वामी ने वन विभाग और मेकिंग डिफरेंस ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक नीलम पांडेय, नेहा छिमवाल, भावना पाठक, हेमा जोशी, निधि बिष्ट, कोमल मेहरा, वन विभाग से दिनेश चंद्र पाठक एवं उनकी टीम उपस्थित रहे। समापन छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने के साथ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।