देनदारी से बचने के लिए चाट कारोबारी ने रची अपरहण की झूठी कहानी
हरिद्वार, संवाददाता। पुराना रानीपुर मोड़ पर स्थित एक चाट कारोबारी ने लोगों की देनदारी से बचने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी गड़ दी।

हरिद्वार, संवाददाता। पुराना रानीपुर मोड़ के एक चाट कारोबारी ने लोगों की देनदारी से बचने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी गड़ दी। एक अप्रैल को ससुर की शिकायत पर नगर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जब पुलिस ने प्रकरण से पर्दा उठाया तो चाट कारोबारी को पुलिस ऋषिकेश से बरामद कर लाई। पुलिस ने चाट कारोबारी के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है। साजिश के तहत अपने अपहरण का झूठा नाटक रचकर अपने दोस्त के मोबाइल से सूचना दी कि उसके पीछे कुछ लोग पड़े हैं, इतना बोलकर मोबाइल बंद कर सिम निकाल कर फेंक दिया। उसने खुद नीद की गोली खाकर जहर खुरानी गिरोह का शिकार होने का ड्रामा भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।