शौचालय निर्माण को लेकर कांग्रेस ने एचआरडीए सचिव को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार, संवाददाता। शौचालय निर्माण को लेकर कांग्रेस ने एचआरडीए सचिव को सौंपा ज्ञापनशौचालय निर्माण को लेकर कांग्रेस ने एचआरडीए सचिव को सौंपा ज्ञापनशौच

हरिद्वार, संवाददाता। भूपतवाला फ्लाईओवर के नीचे शौचालय निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह को ज्ञापन सौंपा और यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय निर्माण कराए जाने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि पावनधाम चौक, दूधाधारी चौक से लेकर शांतिकुंज तक फ्लाईओवर के नीचे शौचालय नहीं हैं। जिससे यात्रियों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शौचालय की सुविधा न होने से यात्रियों को खुले में शौच के लिए विवश होना पड़ता है। जिससे स्वच्छता और शहर की छवि दोनों प्रभावित होती हैं।
समाजसेवी कपिल जौनसारी और शुभम जोशी ने कहा कि एचआरडीए को इन प्रमुख स्थलों पर यात्रियों की सुविधा हेतु शौचालय निर्माण अवश्य कराना चाहिए क्योंकि यहां यात्रियों की लगातार आवाजाही बनी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।