ज्वालापुर में धार्मिक ढांचे को ध्वस्त किया
ज्वालापुर में हरिलोक तिराहे के पास प्रशासन ने रविवार को पुलिस बल के साथ एक मजार को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले भी सुमननगर में धार्मिक स्थल को जमीदोंज किया गया था। समाज के लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध...

ज्वालापुर में हरिलोक तिराहे के पास बनी मजार को जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में रविवार की सुबह ध्वस्त कर दिया। इससे पहले भी प्रशासन ने सुमननगर में धार्मिक स्थल को जमीदोंज किया था। वहीं, समाज के लोगों ने इस कार्रवाई का पर रोष जताया है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने पोस्ट प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। रविवार सुबह जिला प्रशासन की टीम हरिलोक तिराहे के पास सराय जाने वाले मार्ग पर बनी मजार को ध्वस्त करने के लिए भारी पुलिस-बल के साथ मौके पर पहुंची। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बंद करते हुए दूसरे रास्ते से निकाला गया। इसके बाद प्रशासन की टीम ने जेसीबी से मजार को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे में धार्मिक स्ट्रक्चर को हटा दिया गया। एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अवैध धार्मिक स्ट्रक्चरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। हरिलोक तिराहे के पास बनी अवैध मजार को तोड़ने से पहले नोटिस जारी किया गया था। जिसका जवाब नहीं मिलने पर डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। प्रशासन की टीम ने मजार को हटा दिया है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में अभी तक 11 से अधिक अवैध धार्मिक स्ट्रक्चरों को तोड़ा जा चुका है। अभी भी कई धार्मिक स्ट्रक्चर बाकी है जिन पर कार्रवाई की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।