उत्तरी हरिद्वार में आठ घंटे की कटौती, व्यापारी परेशान
अघोषित विद्युत कटौती से परेशान व्यापारियों ने सीएम को लिखा पत्रउत्तरी हरिद्वार में आठ घंटे की कटौती, व्यापारी परेशान उत्तरी हरिद्वार में आठ घंटे की कट

उत्तरी हरिद्वार में शुक्रवार को आठ घंटे बिजली की कटौती हुई। इस कारण व्यापारी से लेकर महिलाएं भी परेशान रहे। महानगर व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ऊर्जा निगम की कार्यशैली के खिलाफ रोष जताया। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि भरी गर्मी में दोपहर में कटौती की जाती है जब गर्मी ज्यादा होती है। एक साथ 8 से 9 घंटे कटौती कर विभाग के अधिकारी लाइनों तथा अन्य मरम्मत की बात कहते हैं। जब पूरे वर्ष काम नहीं किया जाता तो फिर रोज 1 से 2 घंटे कामकर जरूरी काम निपटाया जा सकता है लेकिन लंबी कटौती कर जनता को पानी सप्लाई से भी वंचित रखा जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।