चैत्र पूर्णिमा और वीकेंड पर उमड़ी भीड़
वीकेंड और चैत्र पूर्णिमा के स्नान पर हरिद्वार में बड़ी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर स्नान किया, जिससे व्यापारियों में खुशी का माहौल रहा। हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चलते दिखे। दिल्ली,...
वीकेंड और चैत्र पूर्णिमा के स्नान पर शनिवार को धर्मनगरी में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। हरकी पैड़ी पर सुबह से शाम तक स्नान करने वालों का सिलसिला जारी रहा। भीड़ को देखकर व्यापारियों को खुशी हुई। वहीं, हाईवे पर वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण वाहनों की गति पर भी ब्रेक लगा दिखा। हाईवे वाहन रेंग-रेंगकर चलते दिखे। शनिवार को छुट्टी के साथ साथ चैत्र पूर्णिमा का स्नान होने को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राज्य के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। सोमवार को आंबेडकर जयंती होने के कारण तीन दिन की छुट्टी पड़ रही है। शनिवार को चैत्र अमावस्या के बाद रविवार और फिर आंबेडकर जयंती की छुट्टी होने के कारण हरिद्वार में बाहरी राज्यों से भीड़ उमड़ी।
मोती बाजार, बड़ा बाजार, अपर रोड बाजार आदि में यात्रियों की भीड़ रही। व्यापारियों ने कहा कि बाजारों में लोगों ने खूब खरीदारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।