बैशाखी स्नान पर्व को लेकर मेला क्षेत्र को चालीस सेक्टरों में बांटते
- वीकेंड होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद बैशाखी स्नान पर्व को लेकर मेला क्षेत्र को चालीस सेक्टरों में बांटते

बैशाखी स्नान पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 13 जोन और 40 सेक्टरों में बांटते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी है। इससे पहले ऋषिकुल ऑडिटोयिम में शनिवार को डीएम कर्मेंद्र सिंह और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तैनात फोर्स को ब्रीफ किया। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मेले को सकुशल संपन्न करना सबकी प्राथमिकता में है। जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है, वह निष्पक्ष रूप से पूरी होनी चाहिए। यह साल का पहला बड़ा मेला है। वीकेंड होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों पर कार्य योजना बनाकर सेक्टर-जोन में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।