गाड़ी से स्टंट करना छह युवकों को भारी पड़ा
पथरी, संवाददाता गाड़ी से स्टंट करना छह युवकों को भारी पड़ा गाड़ी से स्टंट करना छह युवकों को भारी पड़ा गाड़ी से स्टंट करना छह युवकों को भारी पड़ा

लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर रानीमाजरा के नजदीक बारात से वापस धनपुरा जा रहे छह मनचलों को एक महिला पुलिसकर्मी के सामने गाड़ी लहराकर स्टंट करना भारी पड़ गया। पुलिस कर्मी ने फोन पर युवकों की हरकत फेरुपुर चौकी में बताई। इसके बाद उन्हें रस्ते में रोककर हिरासत में ले लिया। बाद में नगद चालान करने के बाद हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार घिस्सुपुरा निवासी छह युवक बाइक पर सवार होकर सुल्तानपुर से घिस्सुपुरा घर लौट रहे थे। रानीमाजरा के नजदीक लक्सर की ओर से स्कूटी पर सवार एक महिला पुलिसकर्मी भी हरिद्वार जा रहा थी। बाइक पर सवार युवकों ने महिला के सामने गाड़ी को लहराकर चलाया और स्टंट कर गाड़ी को तेज गति से भागने की अदा दिखाई जो महिला को नागवार गुजरी। इसके बाद महिला ने मामले की सूचना फोन पर फेरुपुर चौकी पुलिस को दे दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।