UK 13 Team Unveils Garhwali Film Hemvanti Featuring Inspiring Real-Life Story गढ़वाली लघु फिल्म हेमवंती का अनावरण 24 को , Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsUK 13 Team Unveils Garhwali Film Hemvanti Featuring Inspiring Real-Life Story

गढ़वाली लघु फिल्म हेमवंती का अनावरण 24 को

यूके 13 टीम द्वारा निर्मित गढ़वाली फिल्म हेमवंती का अनावरण 24 अप्रैल को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। यह फिल्म हेमवंती की संघर्ष और प्रेरणा की कहानी पर आधारित है, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 22 April 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
गढ़वाली लघु फिल्म हेमवंती का अनावरण 24 को

यूके 13 टीम द्वारा निर्मित गढ़वाली फिल्म हेमवंती का 24 अप्रैल को देहरादून के प्रेस क्लब में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अनावरण किया जाएगा। टीम के प्रभारी सचिन सिंह रावत ने बताया है कि हेमवंती गढ़वाली फिल्म वास्तविक जीवन पर आधारित एक डेढ़ घंटे की फिल्म है। फिल्म की कलाकार हेमवंती ग्राम दुर्गाधार चोपता की रहने वाली है। बचपन से ही शुगर के कारण हेमवंती की तबीयत खराब होती रहती थी। फिर उनका उत्तम से प्रेम विवाह होता है और शादी के एक साल बाद उनकी आंखें खराब होने लगती है। जगह-जगह दिखाने पर भी उन्हें कहीं से कोई उम्मीद नहीं लगी और और अब पूरी तरह उन्होंने स्वीकार लिया है और आंख न होते हुए भी वह घर का सारा काम करती है। उसका पति उत्तम उनका हर कदम पर साथ देता है। इस संघर्षशील और प्रेरणादायक कहानी को लेकर यूके 13 की टीम द्वारा निर्मित यह फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज होगी। सचिन रावत ने बताया है कि उनके यूट्यूब चैनल उत्तराखंडी कलाकार यूके13 पर जिसके प्रोड्यूसर, निर्देशक, लेखक सचिन रावत और इस कहानी को फिल्माने वाले सौरभ पंवार बताते हैं कि इस कहानी का मकसद उनकी आर्थिक मदद करना और रिश्तों में आजकल जो दरारें आ रही है लोगों की उसके प्रति जागरूक करना। एक दूसरे का महत्व समझाना और सामाजिक संदेश देना है। उन्होंने कहा है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और पूरी फिल्म 24 अप्रैल को देहरादून में मुख्यमंत्री के हाथों फिल्म रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।