कल कुंडेश्वरी में मनाया जाएगा समरसता एवं सहभोज संवाद कार्यक्रम
डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत 15 अप्रैल को बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के कुंडेश्वरी में समरसता एवं सहभोज संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

काशीपुर, संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत 15 अप्रैल को बाजपुर क्षेत्र के कुंडेश्वरी में समरसता एवं सहभोज संवाद कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी होंगे। रविवार को कुंडेश्वरी के एक गार्डन में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। भाजपा नेता राजेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में पूर्व सीएम मंगलवार को 10 बजे कुंडेश्वरी पहुंचेंगे। वह अनुसूचित जाति के लोगों के साथ संवाद करेंगे। कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का संविधान सर्वव्यापी है, लेकिन नेताओं ने केवल उनको दलित समाज तक सीमित कर दिया। यहां संजय चौधरी, अमित चौधरी, विशाल नेगी, आनंद बिष्ट, मंगल रावत, विजय चौधरी, निशा राजपूत, सुरेंद्र शर्मा, कश्मीर सिंह, मयंक शर्मा, चंद्रशेखर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।