रिक्शा चालक से फोन छीनकर भागने के आरोपी को दबोचा
बीते गुरुवार को ई रिक्शा चालक से मोबाइल छीनकर भागे युवक को रिक्शा चालक ने सोमवार को आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ

बाजपुर, संवाददाता। ई रिक्शा चालक ने गुरुवार को मोबाइल छीनकर भागने के आरोपी युवक को सोमवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। सुल्तानपुर पट्टी के रामजीवनपुर निवासी करण सिंह पुत्र जगदीश ने बीते गुरुवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि भगत सिंह चौक के पास एक युवक ने फोन करने के लिए उसका मोबाइल फोन मांगा था और वो युवक उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। सोमवार को ई-रिक्शा चालक ने रामराज रोड पर आरोपी युवक को देख लिया और लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया। इसके बाद पीड़ित ई-रिक्शा चालक ने आरोपी युवक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। एसआई कैलाश नगरकोटी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने ई-रिक्शा चालक से छीने हुए मोबाइल फोन को आलापुर निवासी एक व्यक्ति को बेचने की बात कही है। पुलिस ने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।