Fire Extinguished in Kashiipur Rice Mill and Forest No Casualties Reported दो स्थानों पर लगी आग पर अग्निशमन की टीम ने पाया काबू , Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsFire Extinguished in Kashiipur Rice Mill and Forest No Casualties Reported

दो स्थानों पर लगी आग पर अग्निशमन की टीम ने पाया काबू

काशीपुर में जंगल और चावल मिल में आग लगने की सूचना पर अग्निशामक टीम ने तुरंत कार्रवाई की। हेमपुर डिपो के जंगल में आग को बुझाने में लगभग 6 घंटे लगे। वहीं, कुंडेश्वरी रोड पर पीके इंडस्ट्री राइस मिल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 30 April 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
दो स्थानों पर लगी आग पर अग्निशमन की टीम ने पाया काबू

काशीपुर। जंगल और मिल में रखे धान के ढेर में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन की टीम ने दोनों ही स्थानों पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। दोनों स्थानों पर कोई जनहानि नहीं हुई। मंगलवार की शाम हेमपुर डिपो में नेफा के जंगल में आग लग गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे आग बुझाना शुरू किया। आग धीरे-धीरे बढ़ रही थी। जिसे फायर यूनिट ने बेटिंग मेथड से बुझाया। लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं कुंडेश्वरी रोड पर ग्राम पच्चावाला भीम नगर में पीके इंडस्ट्री राइस मिल में रखे धान के ढेर में आग लग गई। सूचना पर एक फायर यूनिट मौके पर पहुंची। यहां भी आग पर काबू पा लिया गया। टीम में चालक दीपक राठौर, फायरमैन अर्जुन सिंह, सनी कुमार, महिला फायरमैन कविता व नमिता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।